Mumbai Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून जाते-जाते भी जमकर कहर ढा रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भी यहां जमकर बादल बरसे. इस वजह से कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई. भारी बारिश का असर लोकल सेवा पर भी पड़ा. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई सहित आसपास के जिलों के लिए आज और कल यानी दो दिन का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम
मुंबई में आज भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान महानगर के तमाम इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 18 सितंबर यानी कल मुंबई में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि 19 और 20 सितंबर को भी मुंबई में बादल छाए रहने के साथ हल्क बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया गया है. वहीं 21 और 22 सितंबर को यहां बारिश की संभावना है.जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई के कई इलाकों में भरा पानी
वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. शुक्रवार को महानगर के अंधेरी सब-वे, मिलन सब-वे दादर पश्चिम, हिंदमाता, सायन सर्कल, गांधी मार्केट, कांजुरमार्ग और विद्याविहार सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया जिससे लोगों को खासी दिक्कतें भी उठानी पड़ी. वहीं मुंबई नगर निगम कर्मी जलनिकासी करने में जुटे हुए.
ये भी पढ़ें