Mumbai Weather Update: मुंबई में आज हल्की बारिश की संभावना जानिए- मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए क्या की है भविष्यवाणी
Mumbai Weather Update: मुंबई में मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक महानगर में अगले कुछ दिन कम बारिश होने का अनुमान है.
Mumbai Weather Update: मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार हल्की से मध्य़म बारिश हो रही है इस कारण जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अब शहर में अगले कुछ दिन बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है. शहर में वर्तमान में जो मध्यम बारिश हो रही है, वह अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगी, लेकिन इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 20 सितंबर, मंगलवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान महानगर के तमाम इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं कल यानी 21 सितंबर और 22सितंबर को भी मुंबई में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 23 सितंबर को यहां मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि 24 और 25 सितंबर को शहर में अच्छी बारिश होगी. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
सोमवार को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव
वहीं सोमवार को हुई बारिश की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई वहीं लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. गौरतलब है कि लगातारक हो रही बारिश की वजह से मुंबई की वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News:मुंबई से चोरी हुआ ऑटो प्रयागराज में मिला, ई चालान मैसेज ने ऐसे खोला राज
Mumbai News: मुंबई में जन्मदिन पर तलवार से केक काटना युवक को पड़ा महंगा, आर्म्स एक्ट के तहत मामला द