Mumbai Weather Update: देश में मानसून वापसी का दौर मंगलवार से शुरू हो गया. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घोषणा की है कि मुंबई शहर और आसपास के क्षेत्रों में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून की वापसी होगी. वहीं मंगलवार को मुंबई में दिन में बारिश हुई. इस वजह से तापमान में तो गिरावट आई ही वहीं कई इलाकों में जलभराव भी हो गया जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक महानगर में आज भी बादल बरसने की संभावना है.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 21 सितंबर, बुधवार को दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं कल यानी 22 और 23 सितंबर को मुंबई में बादल छाए रहने के साथ मध्य बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके बाद 24 सितंबर को शहर में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जबकि 25 और 26 सितंबर को शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
अभी मुंबई में होती रहेगी बारिश
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधि जारी है. इस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने के कुछ और दिन मुंबई सहित आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं. इसके बाद कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर 5 अक्टूबर से बरसात शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें