Mumbai Weather Update: देश से मानसून अब विदाई ले रहा है. हालांकि अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के मुंबई (Mumbai) शहर और आसपास के क्षेत्रों में 5 से 10 अक्टूबर के बीच एक बार फिर मानसून की वापसी हो सकती है. वहीं मुंबई में बुधवार को भी दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश हुई. वहीं बरसात की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों में जलजमाव भी हो गया जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक महानगर में आज भी मध्यम बारिश होने की संभावना है.


मुंबई में आज होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 22 सितंबर, गुरुवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान शहर में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कल यानी 23 सितंबर को भी मुंबई में बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके बाद 24 सितंबर को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 और 26  सितंबर को शहर में झमाझम बरसात होने का अनुमान  है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.




मुंबई में कब तक होगी बारिश?
मुंबई में इस साल अच्छी बारिश दर्ज की गई है. सितंबर महीने में भी यहां लगातार रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस कारण कई इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी समस्या भी उठानी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने के कुछ और दिन मुंबई सहित आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है. इसके बाद कुछ दिन नहीं होगी लेकिन 5 अक्टूबर से फिस से बरसात शुरू हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime News: 20 साल की युवती का यौन शौषण करने के आरोप में दादा गिफ्तार, चाचा के खिलाफ रेप का केस दर्ज


Mumbai Crime News: मुंबई के अस्पताल से भाग गया था डकैती का कोविड पॉजिटिव आरोपी, GRP ने 9 घंटे के भीतर ऐसे किया ट्रैक