Mumbai Weather Update: मानूसन बेशक अब देश से वापसी का रूख कर चुका है लेकिन अब भी कई राज्यों में झमाझम बरसात का दौर जारी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के मुंबई (Mumbai) शहर और आसपास के क्षेत्रों में सितंबर के आखिरी दिनों में मौसम शुष्क रहने के बाद अक्टूबर में एक बार फिर कुछ दिन बारिश होने की संभावना है. वहीं मुंबई में गुरुवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और मध्यम बारिश भी दर्ज की गई. बरसात की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों में जलभराव भी हो गया जिससे लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी. मौसम विभाग के मुताबिक महानगर में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है.


मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 23 सितंबर, शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 24, 25 और 26  सितंबर को यानी लगातार तीन दिन मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. इसके बाद 27 और 28 सितंबर को शहर में झमाझम बरसात होने की संभावना  है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.




मुंबई में भारी बारिश की क्या है संभावना?
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने मुंबई में फिलहाल किसी भी तरह की भारी बारिश की संभावना से इनकार किया और कहा कि अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक और अधिकारी सुषमा नायर ने कहा,“मुंबई में बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण पूरे शहर में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अब भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.नायर ने कहा कि मुंबई में तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान में भी मामूली वृद्धि होने की संभावना है.बता दें कि शहर में पिछले सप्ताह लगातार मध्यम बारिश हुई. वहीं आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के वापसी की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Local Trains: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की खराबी से लोकल ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित, यात्रियों को हुई दिक्कत


Mumbai News: मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी 'वाटर वेंडिंग मशीन', यात्रियों को कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी