Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या होगी भारी बारिश, जानिए- ताजा अपडेट
Mumbai Weather: मुंबई में सितंबर के आखिरी महीनों में अब भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं IMD ने कहा है कि 5 से 10 अक्टूबर के बीच शहर में एक बार फिर मानसून की वापसी होगी.
Mumbai Weather Forecast 24 September: मानूसन सीजन के आखिरी महीने में भी कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही हैं.महाराष्ट्र के मुंबई शहर में भी बारिश का दौर जारी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई (Mumbai) शहर और आसपास के क्षेत्रों में अब सितंबर के आखिरी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि अक्टूबर में मुंबई में एक बार फिर मानसून की वापसी होगी. वहीं मुंबई में शुक्रवार को भी बादलों की लुक्का-छुप्पी जारी रही और इस दौरान शहर में हल्की रिश भी दर्ज की गई. वहीं आईएमडी ने महानगर और आसपास के क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 24 सितंबर, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 25 ,26 और 27 सितंबर को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है यानी लगातार तीन दिन मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. इसके बाद 28 और 29 सितंबर को शहर में झमाझम बरसात होने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई में अक्टूबर में फिर लौटगा मानसून?
बता दें कि शहर में पिछले सप्ताह एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण तीव्र बारिश के साथ-साथ लगातार मध्यम बारिश देखी गई है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने मुंबई में फिलहाल किसी भी तरह की भारी बारिश की संभावना से इनकार किया और कहा कि अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. वहीं आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के एक बार फिर लौटने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून की वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.
ये भी पढ़ें
Navratri 2022: मुंबईकर अब देर रात तक खेल सकेंगे गरबा, BEST नवरात्रि पर चलाएगा 26 अतिरिक्त हो-हो बसें
Navi Mumbai: ठाणे के दीघा में नग्न चोर की सीसीटीवी फुटेज वायरल, अफवाहों ने भी बढ़ाई दहशत