(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज दिन भर छाए रहेंगे बादल, दोपहर बाद बारिश की संभावना, जानिए- पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Mumbai Weather: मुंबई में आज दोपहर बाद या शाम को बारिश की संभावना है. वहीं IMD ने फिलहाल भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है साथ ही कहा है कि 5 से 10 अक्टूबर के बीच शहर में मानसून की वापसी होगी.
Mumbai Weather Forecast 26 September: मानसून जाते-जाते भी कई राज्यों में कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी लगातार बादल बरस रहे हैं. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई (Mumbai) शहर और आसपास के क्षेत्रों में अक्टूबर में एक बार फिर मानसून की वापसी होगी. वहीं मुंबई में रविवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और इस दौरान शहर में हल्की बारिश भी हुई. वहीं आईएमडी ने महानगर और आसपास के क्षेत्रों में आज भी दोपहर बाद या शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 26 सितंबर, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान शहर में दोपहर बाद या शाम को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 27 और 28 सितंबर को मुंबई में दोपहर बाद या शाम को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 29 सितंबर को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को मुंबई में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई में भारी बारिश की क्या है संभावना?
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने मुंबई में फिलहाल किसी भी तरह की भारी बारिश की संभावना से इनकार किया और कहा कि इस दौरान हल्की बारिश का बौछारें ही पड़ेंगी. हालांकि मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के एक बार फिर लौटने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून की वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से जान गंवा रहे युवा, मामलों में हुआ 25 फीसदी इजाफा