Mumbai Weather Forecast 28 September: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में बारिश का दौर जारी है. हालांकि अब हल्की से मध्यम बारिश ही दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई सहित इसके आस-पास के जिलों में अभी भारी बरसात की कोई संभावना नहीं है. मंगलवार को भी महानगर मुंबई में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई. वहीं आज भी दोपहर बाद पानी बरसने की संभावना है. इसी के साथ बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई (Mumbai) शहर में अक्टूबर में मानसून की वापसी होगी और एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 28 सितंबर, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान शहर में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 और 30 सितंबर को भी महानगर में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 1 अक्टूबर को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 2 और 3 अक्टूबर को मुंबई में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई में भारी बारिश के अभी कोई आसार नहीं
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में कुछ दिन भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने ये भी कहा है कि इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी मुंबई को भिगोती रहेगी. वहीं मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के एक बार फिर से लौटने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून की वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.
ये भी पढ़ें
Navi Mumbai News: पनवेल में अब अपराधी बच नहीं पाएंगे, 30 लोकेशन को किया गया है CCTV कैमरों से लैस