Mumbai Weather Forecast 4 October: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में फिलहाल बारिश का दौर जारी है. हालांकि शहर में अब हल्की से मध्यम बारिश ही दर्ज की जा रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून की गतिविधि एक बार फिर तेज हो सकती है. सोमवार को भी मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और एक या दो बार गरज के साथ बूंदाबांदी भी हुई.  वहीं मुंबई (Mumbai) शहर में मंगलवार, 4 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है.


मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई में आज, 4 अक्टूबर, मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं 5, 6 और 7 अक्टूबर को भी कमोबश ऐसा ही मौसम रहेगा यानी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होती रहेगी. इसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को शहर में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंने और बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.




मुंबई में भारी बारिश को लेकर क्या की है भविष्यवाणी?
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक मुंबई अब भारी बारिश का अनुमान नहीं है. इसके साथ ही आईएमडी ने ये भी कहा है कि इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रहेगी. वहीं मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून की एक बार फिर से लौटने की संभावना है. इस दौरान शहर में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून की वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.


ये भी पढ़ें


Coastal Road Project: मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को मिली सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, अब बनाए जा सकते हैं जॉगिंग ट्रैक और पार्क


Mumbai News: 21 साल की युवती को सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम दिलाने का दिया झांसा, फिर ठग लिए लाखों रुपये