Mumbai Weather Update: मुंबई में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'
मुंबई में अगस्त के महीने में रविवार को भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन शहर में भारी बारिश के आसार हैं.
![Mumbai Weather Update: मुंबई में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट' Mumbai Weather Update: Heavy rain likely in Mumbai for next five days from today, IMD issues 'Orange Alert' Mumbai Weather Update: मुंबई में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/f7e16a6e226ad8cbe7a3024ccaae10081659774655_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Weather Update: मुंबई में जुलाई की महीना बेहद भारी बारिश वाला रहा था लेकिन अगस्त के शुरुआती कुछ दिन शहर में मामूली बारिश दर्ज की गई हालांकि रविवार को शहर में भारी बारिश हुई वहीं मौसम विभाग ने अपने पांच दिन के जिले के पूर्वानुमान में सोमवार से मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना
आईएमडी द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक मुंबई समेत कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी की ओर से मछुआरों को भी चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को सोमवार से 9 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है
मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को हुई थी मध्यम बारिश
बता दें कि मुंबई में शुक्रवार से शनिवार तक मध्यम बारिश हुई थी, जिससे ट्रैफिक जाम, जलभराव हो गया और लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, जबकि लोकल ट्रेनों के देरी से चली. वहीं सांताक्रूज क्षेत्र में शनिवार को 16 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
9 अगस्त को तेज बारिश से ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है
वहीं 9 अगस्त को बारिश और तेज होगी. भारी बारिश भी देखी जा सकती है. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर ने कहा है, "भारी बारिश को देखते हुए कुछ ट्रैफिक अराजकता और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)