Mumbai Rain Update 9 August: मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही है भारी बारिश, कई इलाकों में हुआ जलभराव, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'
मुंबई में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिस वजह से लोगों को अपने काम पर जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
![Mumbai Rain Update 9 August: मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही है भारी बारिश, कई इलाकों में हुआ जलभराव, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट' Mumbai Weather Update: heavy rain since last 24 hours, waterlogging in many areas in Mumbai, IMD issues 'Orange Alert' Mumbai Rain Update 9 August: मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही है भारी बारिश, कई इलाकों में हुआ जलभराव, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/f60badfdf464cbf18409c657f289a6461659515910_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Rain Update: मुंबई शहर में जुलाई के महीने में काफी ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. हलांकि अगस्त के शुरुआती दिनों में शहर में हल्की बारिश हुई लेकिन महानगर के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से एक बार फिर भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सांताक्रूज क्षेत्र में सोमवार सुबह से 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है और अगले कुछ घंटों में ये 100 मिमी को भी पार कर सकती है.
मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं आईएमडी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे तक मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आज मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त
भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सुबह दफ्तर जाने के सिए निकले लोगों को भारी बारिश की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भारी बारिश की वजह से पूरी तरह चरमरा गई है. अंधेरी में जलभराव की वजह से सबवे को बंद करना पड़ा है.
विमानों की आवाजाही पर भी असर
वहीं विमानों की आवाजाही पर भी भारी बारिश का असर पड़ा है. कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. इधर स्पाइसजेट ने यात्रियो से अनुरोध किया है कि एयपोर्ट आने से पहले फ्लाइट का टाइम चेक कर लें. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों 10 और 11 अगस्त को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)