Mumbai Rain: मुंबई शहर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है इस कारण लोगों का कहीं आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. बहरहाल भारी बारिश के चलते तमाम परेशानियों का सामना कर रहे मुंबईकरों के लिए आज राहत की खबर आई है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक अलगे 4 दिन तक शहर में भारी बारिश की संभावना कम है.
मुंबई को अगले चार दिनों तक भारी बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के इलाकों में शनिवार से लेकर मंगलवार तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 16 से 19 जुलाई तक शहर के लिए ग्रीन अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं आज दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर 4.85 मीटर की हाई टाइड का अनुमान जताया गया है.
सभी कॉरिडोर में चल रही हैं ट्रेनें
वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई की यातायात व्यवस्था पर भी ब्रेक लगा हुआ है. कई जगहों पर जलभराव होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है. हालांकि इस बीच रेलवे ने कहा है कि सभी कॉरिडोर में ट्रेनें बिनी किसी रूकावट के चल रही
भारी बारिश से दो बांध हुए ओवरफ्लो
इधर लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई और पालघर जिले में पेयजल की आपूर्ति करने वाले दो बांध - मोदक सागर (Modak Sagar) और तानसा (Tansa) अपने जलग्रहण क्षेत्रों में ओवरफ्लो होने लगे हैं. ऐसे में मोदक सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं और 239.13 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है. इसी तरह तानसा झील गुरुवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर ओवरफ्लो होने लगी जिसके बाद झील के कुल 38 गेट में से 9 गेट को रात 9 बजकर 50 मिनट तक खोल दिए गए और 281.38 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें