(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Weather Update: मुंबई में गर्मी का सितम, तापमान बढ़कर 36.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, दिल्ली से भी खराब हुई हवा
Mumbai Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले हफ्ते के अंत तक मुंबई में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है.
Mumbai Weather: मुंबई में गर्मी कहर बरपाने लगी है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस था और अगले हफ्ते के अंत तक 38 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले हफ्ते के अंत तक मुंबई में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. इस सप्ताह शहर में तापमान का 19 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच में था. वहीं, दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद जैसे अन्य शहरों की तुलना में रविवार को मुंबई शहर में हवा की गुणवत्ता भी खराब रही.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले हफ्ते के अंत तक मुंबई में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. शहर में धीरे-धीरे गर्मी का मौसम आ रहा है. हालांकि, आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. रविवार को सांताक्रुज में 70 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोलाबा में 75 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लगातार खराब होती जा रही है मुंबई की हवा
मुंबई की हवा लगातार खराब होती जा रही है. हाल ही में मुंबई शहर में लगातार 6 से 7 दिनों तक हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती है. हवा में बढ़ता प्रदूषण और बढ़ते तापमान की वजह से लोग सर्दी-खांसी से पीड़त होते हैं. उस दौरान मुंबई के अधिकतर क्लिनिक में एक दिन में 10 से 12 मरीज सर्दी और खांसी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं अस्पतालों में भी ओपीडी में बदन दर्द और खांसी और कफ से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी.
ये भी पढ़ें-