Mumbai Weather Update: मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. जगह-जगह जलभराव की वजह से मुंबईकरों की भागती-दौड़ती लाइफ पर जैसे ब्रेक लग गया है. लेकिन अब शहर में भारी बारिश (Heavy Rain) की रफ्तार थमने वाली है. दरअसल मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 10 दिनों तक मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश की संभावना नहीं है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक तापमान में भी वृद्धि होने का अनुमान है.


मुंबई में आज बौछार पड़ने की संभावना
बता दें कि मुंबई में सोमवार को भी कई इलाकों में हल्की बौछारें ही पड़ी थी वहीं 19 जुलाई यानी आज भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बौछारें पड़ने की ही संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों के लिए महानगर के लिए कोई नई मानसून मौसम प्रणाली की भविष्यवाणी नहीं की गई है. फिलहाल शहर में मध्यम से हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मैक्सिमम तापमान में इजाफा होने का अनुमान है.


मुंबई में कितना रहेगा तापमान
गौरतलब है कि जुलाई में 15 दिन से ज्यादा हुई बारिश की वजह से मुंबई के तापमान में भी काफी गिरावट आई थी. लेकिन अब जब बारिश की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगने की संभावना जताई जा रही है तो ऐसे में शहर के अधिकतम तापमान में बढोतरी होने की पूरी संभावना है.


मुंबई के AQI में सुधार
बता दें कि सोमवार को आईएमडी सांताक्रूज वेधशाला में मिनिमम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कोलाबा वेधशाला में मिनिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर 30.02 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकस्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा श्रेणी में 17 दजर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: NDPS कोर्ट ने कहा- US जाकर पढ़ाई कर सकता है ड्रग केस का आरोपी, बताई ये वजह


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- आज किस कीमत पर मिल रहा है तेल