Mumbai Weekend Getaways:  अगर आप वीकेंड पर एक दिन के मुंबई ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं समझ नहीं पा रहे हैं कि किन जगहों पर घूमें तो परेशान होने की जरूरत नही है. दरअसल मुंबई के बेस्ट वन डे ट्रिप डेस्टिनेशन की पूरी जानकारी आपको हम यहा दे रहे हैं. घूमने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं और आप यहां आकर अपनी पूरे हफ्ते की थकान मिटा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मुंबई के बेस्ट वीकेंड प्लेस


अलीबाग


मुंबई और पुणे के लोगों के लिए वीकेंड में घूमने की बेस्ट जगह अलीबाग है. यहां वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जैसे पैरासेलिंग, बनाना राइज और जेट स्की सहित स्पीड बोटिंग को एंजॉय कर सकते हैं. मुंबई से 95 किमी का सफर तय कर अलीबाग आया जा सकता है. यहां पूरा साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. अलीबाग को मिनी गोवा भी कहा जाता है. एक दिन के ट्रिप के लिए इससे बेहतर जगह कोई नहीं है




लोनावला


लोनावला मुंबई के नजदीक सबसे फेमस हिल स्टेशन है. मानसून के दौरान तो यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर आप वाटरफॉल, मंदिर और गुफाएं आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा लोनावला में कई खूबसूरत झरने, झील और पहाड़ियां भी हैं. यह कैंपिंग, ट्रेकिंग और एडवेंचर गेम्स के लिए बेहद फेमस डेस्टिनेशन है. अगर आप नेचर लवर हैं तो आपके लिए लोनावला से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है. मुंबई से लोनावाला की दूरी 83 किमी है.




पंचगनी


ये मुंबई के पास सबसे पुराना हिल स्टेशन है. यहां के खूबसूरत पहाड़ और झरने पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. इसके अलावा एडवेंडचर एक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए भी ये बेहतरीन जगह है. बता दें कि मुंबई से पंचगनी की दूरी लगभग 244 किमी है.




खंडाला


खंडाला भी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर खूबसूरत घाटियां, झरनें और हरी-भरी वादियां का आनंद लिया जा सकता हैं. यहां की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. खंडाला मुंबई से करीब 81 किमी की दूरी पर है.




वसाई


वसाई भी काफी फेमस वीकेंड डेस्टीनेशन है. एक दिन के ट्रिप के लिए तो ये बेस्ट जगह है. यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. वसाई में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.




ये भी पढ़ें


Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में सोने के दाम हुए कम, लेकिन चांदी के भाव चढ़े, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट


Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में टमाटर से लेकर नींबू बिक रहे बेहद महंगे, यहां चेक करें सब्जियों की ताजा रेट लिस्ट