Mumbai News: मुंबई AC लोकल ट्रेनों में हर दिन बढ़ रही यात्रियों की संख्या, अब 31और एसी ट्रेनें चलाएगा पश्चिम रेलवे
मुंबई में एसी लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में पश्चिमी रेलवे ने अक्टूबर से 31 और एसी सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है.

Mumbai AC Locals: मुंबई में (एसी) लोकल ट्रेन सेवाओं को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे (WR) ने अक्टूबर से 31 और सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. वर्तमान में, डब्ल्यूआर चर्चगेट-विरार के बीच अपने उपनगरीय खंड पर 48 एसी सेवाएं संचालित करता है.बता दे कि प्रस्तावित 31 एसी सेवाओं को लेकर पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सर्विस के लिए टाइम टेबल को फाइनलाइज किया जा रहा है, उनमें से कुछ नई हैं और कुछ मौजूदा गैर-एसी सेवाओं की जगह ले रही हैं. इसलिए उपनगरीय सेवाओं की कुल संख्या 1,383 हो जाएगी.
पीक आवर्स में एसी ट्रेनों में बढ़ी भीड़
वर्तमान में पश्चिम रेलवे सप्ताह के दिनों में 1 हजार 375 उपनगरीय सेवाएं चलाता है. पश्चिम रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 में दैनिक औसत यात्रियों की संख्या 56 हजार 333 थी, जो 22 सितंबर तक बढ़कर 71 हजार हो गई है. वहीं यात्रियों के अनुसार, एसी लोकल ट्रेनों में सीटें मिलना अब मुश्किल हो रहा है खासकर भीड़-भाड़ के समय में. पीक आवर्स में ज्यादातर एसी ट्रेनें खचाखच भरी चल रही हैं.
एसी लोकल का एक वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यात्रियों से खचाखच भरी हुई एसी लोकल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को बुधवार शाम को एक यात्री ने शूट किया था. वीडियो में कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि एसी लोकल में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या का विश्लेषण करने के बाद कुछ सप्ताह पहले एसी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया था. एसी ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या से हम पूरी तरह वाकिफ हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

