Mumbai Water Crisis: मुंबई में पीने के पानी की सप्लाई का संकट खड़ा होने जा रहा है. दरअसल बीएमसी (BMC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि सोमवार से मुंबईकरों को 10% पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि इस महीने जलग्रहण क्षेत्र की झीलों में अपर्याप्त वर्षा और मुंबई की पेयजल जरूरतों को पूरा करने वाली सात झीलों में मौजूदा जल भंडार 10% से कम होने के कारण यह फैसला लिया गया है.


इस महीने अब तक कम हुई है बारिश


नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस महीने अब तक दर्ज की गई बारिश पिछले जून में दर्ज औसत बारिश से 70 फीसदी कम रही है. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार तक, सात झीलों में उपयोगी स्टॉक 14.47 लाख मिलियन लीटर के कुल आवश्यक स्टॉक का लगभग 9.8% है. मुंबईकरों को सिविक बॉडी हर दिन 3 हजार 750 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई करता है.


27 जून से 10% पानी की कटौती की जाएगी


बीएमसी ने एक बयान में कहा है कि, "मौजूदा जल भंडार पिछले वर्षों की तुलना में बहुत कम है. अगर यह स्थिति जारी रहती है, तो उपलब्ध जल भंडार का जल्द से जल्द उपयोग सप्लाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. इसलिए, बारिश में सुधार होने तक, मुंबई में 27 जून से 10% पानी की कटौती की जाएगी. यह जल कटौती ठाणे, भिवंडी और बीएमसी से पानी प्राप्त करने वाले अन्य क्षेत्रों पर भी लागू है.


अधिकारियों ने नागरिकों से सपोर्ट करने की अपील की


वहीं सिविक ऑफिशियल ने इस अवधि के दौरान नागरिकों से सपोर्ट करने और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने का अनुरोध किया है. बता दें कि सात झीलों में से सबसे अधिक पानी की आपूर्ति भातसा (48%) करती है. तुलसी और विहार शहर की पेयजल जरूरतों का लगभग 2%, ऊपरी वैतरणा 16%, मध्य वैतरणा 12%, मोदक सागर 11% और तानसा 10% प्रदान करते हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी छाए रहेंगे बादल, मूसलाधार बारिश होने की है संभावना, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट


Petrol Diesel Price in Mumbai: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानिए- मुंबई शहर में आज क्या है कीमत?