Mumbai Online Fraud: आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगे हैं. बिलों का भुगतान से लेकर सामान मंगाने तक सब काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं लेकिन इसी के साथ धोखाधड़ी के भी मामले बढ़ रहे हैं. पिछले काफी समय से मुंबई में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में भी मुंबई की एक महिला को ऑनलाइन विहस्की ऑर्डर करना काफी भारी साबित हुआ. दरअसल 550 रुपये की विहस्की की बोतल के लिए साइबर जालसाजों ने महिला से 5 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली.
महिला ने 550 रुपये की विहस्की की बोतल की थी ऑर्डर
10 अगस्त को बोरीवली (पश्चिम) में एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने के बाद मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसे केक डेकोरेशन के लिए व्हिस्की की बोतल चाहिए थी और उसने 9 अगस्त को दहिसर में सिल्वर वाइन की दुकान का फोन नंबर सर्च किया. शिकायतकर्ता को एक साइबर जालसाज द्वारा अपलोड किया गया दुकान का एक नकली मोबाइल नंबर मिला. नंबर डायल करने पर, जालसाज ने खुद को दुकान का एक कर्मचारी बताया और कहा कि शॉप बंद हो गई है लेकन वे 10 मिनट में होम डिलीवरी कर सकते हैं.
बोतल की रिसीविंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का दिया झांसा
शिकायतकर्ता विहस्की की बोतल की होम डिलीवरी के लिए सहमत हो गई. इसके बाद जालसाज ने उसे पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा और उसने ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके 550 रुपये का भुगतान कर दिया. पेमेंट हो जाने के बाद जालसाज ने महिला को कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति उसे डिलीवरी करने के लिए कॉल करेगा. इसके बाद एक दूसरे जालसाज ने फिर उसे फोन किया और कहा कि विहस्की की बोतल की डिलीवरी रिसीव करने के लिए उसे अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
महिला के अकाउंट से पहले 19 हजार रुपये कटे
महिला ने रजिस्ट्रेशन करने से इनकार कर दिया और पहले वाले शख्स को फोन किया. उसने महिला को कहा कि रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है और फिर उसने कॉल काट दिया. महिला को फिर से दूसरे जालसाज का फोन आया, जिसने कहा कि उसकी रसीद संख्या 19051 है और उसे भुगतान करते समय अमाउंट सेक्शन में इसे भरने के लिए कहा. महिला ने निर्देशों का पालन किया जिसके बाद उसके अकाउंट से 19,051 रुपये काट लिए गए.
पैसे रिफंड करने के नाम पर जालसाज ने कराए और भुगतान
पैसे कट जाने पर महिला ने जालसाज से पूछा तो उसने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है. उसने महिला को कहा कि भुगतान वापस करने के लिए उसे फिर से लेनदेन करना होगा. इसके बाद महिला ने जालसाज को फिर से 38,102 रुपये दिए और बाद में उसे वापस करने के लिए कहा. जालसाज ने फिर एक और बहाना बनाया और पहले की राशि वापस करने के लिए उससे फिर 38,102 रुपये ट्रांसफर करा लिए. इस तरह महिला ने कुल 76,754 रुपये का भुगतान किया लेकिन तब भी उसके पैसे उसे वापस नहीं मिले.
महिला को 550 रुपये की बोतल के बदले 5.35 लाख का लगा चूना
जालसाज ने महिला से फिर रहा कि वह उसका पूरा अमाउंट वापस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिर से कुछ टेक्निकल फॉल्ट आ गया है और इस बार उसने महिला के डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी फिर उसने उससे कार्ड के लिए राशि की सीमा बढ़ाने के लिए कहा और उसने ऐसा कर दिया, इसके बाद जालसाज ने उसके डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल कर करीब 2 लाख रुपये निकाल लिए. पूरी राशि वापस करने के लिए जालसाज ने उसे धोखा देकर दो लाख रुपये और जमा करा दिए. कुल मिलाकर, महिला को तीन घंटे में 5.35 लाख रुपये का नुकसान हुआ. ठगे जाने का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें