Mumbai News: मुंबईवासी अब एक क्लिक में जान सकते हैं अपने क्षेत्र के कॉरपोरेटर का 'रिपोर्ट कार्ड', करना होगा बस ये काम
मुंबई में किसी भी नगरपालिका वार्ड में रहने वाला नागरिक अपने कॉरपोरेटर के रिपोर्ट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है. इसके लिए एक सिटीजन ग्रुप ने एक एप तैयार किया है.
Mumbai News: मुंबई में निकाय चुनावों से पहले, एक सिटीजन ग्रुप ने एक यूनिक मोबाइल एप्लिकेशन डिज़ाइन किया है जिसके माध्यम से निवासी अपने-अपने क्षेत्रों के कॉरपोरेटर्स की परफॉर्मेंस की रिपोर्ट कार्ड का अनुरोध कर सकते हैं.बता दें कि सिटीजन रिप्रेजेंटेटिव फोरम, नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने 'माई कॉरपोरेटर' (माझा पार्षद) ऐप तैयार किया है, जो Google playstore पर उपलब्ध है. इसके माध्यम से किसी भी नगरपालिका वार्ड में रहने वाला नागरिक अपने कॉरपोरेटर के रिपोर्ट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है.
कैसे तैयार किया जाता है एप पर रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब है कि इस संगठन के सदस्य आरटीआई और अन्य दस्तावेज दाखिल करके नागरिक निकाय से जानकारी निकालते हैं, जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाती है. नगरिकायन के समन्वयक आनंद भंडारे ने कहा कि पांच पैरामीटर के आधार पर कॉरपोरेटर को चिह्नित किया जाता है. इनमें विभिन्न नागरिक समितियों और बैठकों में उपस्थिति, पूछे गए प्रश्नों की संख्या, दायर किए गए प्रस्तावों की संख्या, उपयोग की गई धनराशि और उनका उपयोग कैसे किया जाता है शामिल हैं.
नागरिकों के अनुरोध के बाद ही तैयार किया जाता है रिपोर्ट कार्ड
भंडारे ने ये भी कहा कि,“यह रिपोर्ट कार्ड नागरिकों से अनुरोध प्राप्त करने के बाद ही तैयार किया जाता है. रिक्वेस्ट प्राप्त होने के बाद, हम अटेंडेंस लॉग को एक्सेस करते हैं और परचेज डॉक्यूमेंट्स आदेशों की जांच करते हैं जो कॉरपोरेटर द्वारा किए गए खर्चों को दर्शाते हैं. ”
अब तक 44 पार्षदों के 56 रिपोर्ट कार्ज अपलोड किए गए हैं
बता दें कि इस एप पर अब तक 44 पार्षदों के 56 रिपोर्ट कार्ड अपलोड किए जा चुके हैं. इनमें से कुछ पार्षदों में शिवसेना से प्रतिमा खोपड़े, सुनील प्रभु और गीता सिंघन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कमलेश यादव, प्रकाश गंगाधारे और नील सोमैया और कांग्रेस से विनी डिसूजा, सोनम जमसुतकर और स्नेहा जगदे शामिल हैं. कांग्रेस पार्षद जगदीश अमीन, भाजपा की गीता किरण भंडारी और शिवसेना की संध्या दोशी 70 से ऊपर स्कोर के साथ सबसे अधिक प्रदर्शन करने वालों में से हैं. दूसरी ओर, शिवसेना के दिलीप लांडे और भाजपा की अनीता पांचाल और पराग शाह कम प्रदर्शन करने वालों में से हैं.