Murder in Mumbai: धारावी के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के सिलसिले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Murder News: कामराज नगर इलाके में मल्लेश चितंकडी (32) नामक व्यक्ति के साथ हुए झगड़े में विशालराज नादर नाम के कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
Murder in Mumbai: मुंबई पुलिस ने शहर के धारावी इलाके में 25 साल के व्यक्ति की हत्या के मामले में शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कामराज नगर के कई निवासियों ने धारावी पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर अपराध में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह कामराज नगर इलाके में मल्लेश चितंकडी (32) नामक व्यक्ति के साथ हुए झगड़े में विशालराज नादर नाम के कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान कथित तौर पर चितंकडी ने नादर के सिर पर क्रिकेट के स्टंप से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Update | A third accused was arrested by the Dharavi police in the murder of the 26-year-old kabaddi player who was bludgeoned to death with a cricket stump. Two had already been arrested by the police earlier.
— ANI (@ANI) July 24, 2022
Meanwhile, family, locals protest outside Dharavi Police station pic.twitter.com/AVMDKvCCCw
चितंकडी को एक घंटे के भीतर कर लिया था गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर चितंकडी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाद में दो और आरोपियों को पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य प्रावधानों और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.