Murder in Mumbai: मुंबई पुलिस ने शहर के धारावी इलाके में 25 साल के व्यक्ति की हत्या के मामले में शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कामराज नगर के कई निवासियों ने धारावी पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर अपराध में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है.


कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई


अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह कामराज नगर इलाके में मल्लेश चितंकडी (32) नामक व्यक्ति के साथ हुए झगड़े में विशालराज नादर नाम के कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान कथित तौर पर चितंकडी ने नादर के सिर पर क्रिकेट के स्टंप से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.




चितंकडी को एक घंटे के भीतर कर लिया था गिरफ्तार 


पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर चितंकडी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाद में दो और आरोपियों को पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य प्रावधानों और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: मुंबई में तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ दो लोग गिरफ्तार, यूपी के जौनपुर से हथियार खरीदते थे आरोपी


मुंबई में 185 करोड़ रुपए के फर्जी ITC घोटाले का भंडाफोड़, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दो आरोपी