Mumbai Police Recruitment: पुलिस कमिश्नरेट में रिक्त 204 सीटों के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदक, भर्ती प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता?
Vacancies at Navi Mumbai Police Commissionerate: पुलिस उपायुक्त संजय कुमार पाटिल ने बताया, "भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है."
Navi Mumbai News: नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट (Navi Mumbai Police Commissionerate) में सिर्फ 204 रिक्तियों के लिए 12,375 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भर्ती अभियान के दौरान प्रतिदिन लगभग 1200 उम्मीदवारों का परीक्षण किया जा रहा है. ये सभी पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं. कलंबोली के पुलिस कमिश्नरेट में 2 जनवरी से शुरू होने वाले फीजिकल टेस्ट (Physical Test) आयोजित किए जा रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया के लिए नवी मुंबई पुलिस के लगभग 50 पुलिस अधिकारियों और 250 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त संजय कुमार पाटिल ने बताया, "भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है." उन्होंने आगे कहा, “फीजिकल टेस्ट सुबह 5 बजे बायोमेट्रिक्स के साथ शुरू होता है जो उम्मीदवारों के चेहरे और उंगलियों के निशान को रिकॉर्ड करता है. यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई प्रॉक्सी या किसी अन्य प्रकार की धोखाधड़ी न हो. प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के लिए 20 हैंडीकैम के अलावा लगभग 60 सीसीटीवी कैमरे भी जमीन पर लगाए गए हैं. पुलिस उपायुक्त पाटिल के मुताबिक, 12 जनवरी तक हर दिन करीब 1200 उम्मीदवारों का टेस्ट लिया जाएगा.
पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात
पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'हमारे पास किसी भी अप्रिय घटना के लिए मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस है. उम्मीदवारों के लिए शौचालय और आश्रय के साथ भोजन और नाश्ते की भी व्यवस्था है.' पाटिल ने कहा कि एक बार शारीरिक परीक्षण पूरा हो जाने के बाद, उम्मीदवार लिखित परीक्षा देंगे और उसके बाद ही भर्ती को अंतिम रूप दिया जाएगा. हम सभी से अपील करते हैं कि वे भर्ती का आश्वासन देने वाले किसी भी व्यक्ति के झूठे वादों में न पड़ें. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्धारित प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप संभव नहीं है और इसलिए इसे सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का भी उपयोग कर रहे हैं. यदि कोई किसी भी प्रकार की नौकरी के आश्वासन के साथ संपर्क करता है, तो हमें इसके बारे में सूचित किया जाना चाहिए,"
ये भी पढ़ें-
Hyderabad: परिवार की मर्जी के बिना की शादी तो भड़का लड़की का नाबालिग भाई, फूंक दिया शख्स का घर