Navi Mumbai: आजकल अफवाहों को फैले में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. ठाणे के पास दीघा में एक नग्न शख्स की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. वहीं स्थिति को देखते हुए  रबाले एमआईडीसी पुलिस ने कृष्णावाड़ी, संजय गांधी नगर और अंबेडकर नगर की घनी आबादी वाले इलाकों में रात में चौकसी बढ़ा दी है ताकि स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया जा सके.


यह सब तब शुरू हुआ जब एक निवासी ने दावा किया कि उसने एक आदमी को बिना कपड़ों के देखा. उसने कहा, “ बिना कपड़ों का आदमी एक घर में झांक रहा था. मेरे चिल्लाने के बाद वह भागने लगा. मैंने उसका पीछा भी किया लेकिन वह गलियों में गायब हो गया. ”


बिना कपड़ों वाले शख्स की फुटेज हो रही वायरल
जल्द ही,बिना कपड़ों वाले शख्स की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गई. क्लिप में एक आदमी बिना कपड़ों के हथियार लिए दिख रहा है. वहीं डरे हुए निवासियों का कहना है कि उन्होंने छतों पर कदमों की आवाज भी सुनी है, जिससे संकेत मिलता है कि छत से घुसने की कोशिश की जा रही है. इस घटना ने अफवाहों को भी जन्म दिया है, कुछ का दावा है कि कुछ सीरियल रेपिस्ट शहर में धूम रहे हैं. हालांकि पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.


पुलिस ने रात की गश्त बढ़ाई
वहीं राबले MIDC पुलिस ने कहा कि उन्होंने रात की गश्त बढ़ा दी है. पुलिस ने कहा, “दीघा क्षेत्र में बहुत घनी आबादी है. लगभग 5,000 घर और इमारतें यहां हैं. संकरी गलियां भी हैं इस कारण किसी का पीछा करना मुश्किल हो जाता हैं.


तथ्यों से ज्यादा अफवाहें फैल रही हैं
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (जोन 1) विवेक पानसरे ने बताया, 'इन लोगों के बारे में तथ्यों से ज्यादा अफवाहें हैं. हां, सीसीटीवी फुटेज है लेकिन हम यह भी सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कहां हुआ है. अब तक शायद ही कोई गंभीर अपराध हुआ हो. अभी हमें सूचना मिली है कि कलवा पुलिस ने ऐसे ही दिखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद रबाले पुलिस की एक टीम भेजी गई है. हम उनके इनपुट का इंतजार कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Update: मुंबई में आज दिन भर होगी हल्की बारिश, जानिए- IMD ने मानसून वापसी को लेकर क्या की है भविष्यवाणी


Lumpy Virus: मुंबई में लंपी संक्रमण को लेकर BMC अलर्ट, अब तक 2 हजार से ज्यादा गायों का किया वैक्सीनेशन