Navi Mumbai Corona Update: दो महीने के बाद नवी मुंबई में मिले कोरोना के 6 नए केस, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
Navi Mumbai Corona News: दो महीने के अंतराल के बाद नवी मुंबई में 6 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अब नवी मुंबई कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
Navi Mumbai Corona Cases: दो महीने के अंतराल के बाद नवी मुंबई में 6 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अब नवी मुंबई कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, 19 जनवरी को एक कोरोना मरीज को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई. वहीं, रोजाना लगभग चार हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक, नवी मुंबई नगर निगम ने अब तक कोरोना महामारी के दौरान 17,58,048 आरटी पीसीआर टेस्ट और 25,14,313 एंटीजन टेस्ट कर लिए हैं. वहीं, अब तक 2,057 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नगर निगम ने कोरोना केयर सेंटर बंद कर दिए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि 24 दिसंबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि 4,45,342 अंतरराष्ट्रीय यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर के एयरपोर्ट पर पहुंचे. इनमें से 10,178 यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच किया गया.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग एक लेबोरेटरी टेस्ट है जो एक मरीज के नमूने से वायरस के पूरे जेनेटिक को रीड करता है और नए वैरिएंड का पता लगाता है. अब तक पहचाने गए इन 24 आरटी-पीसीआर पॉजिटिव मरीजों में से 15 महाराष्ट्र के हैं. चीन, जापान और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों से पहले मुश्किल से सैकड़ों लोग प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए आते थे, लेकिन अब लोगों में कोरोना का डर होने के कारण लोग वैक्सिनेशन कराने अधिक आ रहे हैं.
16 प्रतिशत ने ली है बुस्टर डोज
बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले राज्य सरकार को एक पत्र लिखा. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मंगला गोमारे ने कहा, "हमने सभी टीकों, विशेष रूप से कॉर्बेवैक्स के स्टॉक के लिए कहा है." Corbevax भारत का दूसरा स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन है. इसे उन वयस्कों को बूस्टर के रूप में दिया जा सकता है जिन्होंने पहले Covaxin या Covishield लिया है. गौरतलब है कि मुंबई में बूस्टर डोज के लिए पात्र लोगों में से केवल 16 प्रतिशत ने अब तक इसे लिया है. 90 लाख से अधिक मुंबई के नागरिकों ने अभी तक इसे नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें-