Ganeshotsav 2022: मुंबई में गणपति बप्पा के आगमन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. गणेशोत्सव को लेकर महानगर में काफी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं कोविड-19 का खतरा भी बना हुआ है. हालांकि शहर में अब मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन अधिकारी कोई कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. इसी कारण नवी मुंबई में गणेशोत्सव के मद्देनजर कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं.
गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा
बता दें कि कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) ने शहर भर में आगामी गणेशोत्सव समारोह जैसे सभी प्रमुख त्योहारों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा.
NMMC ने गणेशोत्सव के लिए क्या गाइडलाइन जारी की हैं?
नवी मुंबई नगर निगम ने गणेशोत्सव के लिए कई गाइडलाइन जारी की है. इनके मुताबिक
- नगर निकाय ने गणपति की मूर्तियों के आकार पर प्रतिबंध लगा दिया है.
- सार्वजनिक मंडलों के लिए 4 फीट ऊंची और घरों के लिए 2 फीट ऊंची मूर्तियों की अनुमति दी है.
- मंडलों से केबल नेटवर्क, वेबसाइट और फेसबुक के माध्यम से गणपति के दर्शन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
- आवश्यक अनुमति प्राप्त करने में मंडपों की सुविधा के लिए, नागरिक निकाय ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Rain Update: मुंबई के कई इलाकों में आज फिर भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट