Navi Mumbai News: कोट्टायम के चंगनास्सेरी की रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की की रविवार सुबह पनवेल में इंडियाबुल्स आवासीय परिसर में 'एस्टर' बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. इस हादसे के तीन दिन बाद पुलिस ने बताया ​​है कि यह एक स्टंट था जो गलत हो गया था, जिसके कारण वह गिर गई.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एमिटी यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग कर रही छात्रा रोजमेरी निरीश (Rosemary Nirish) शनिवार को अपने दोस्त संबित लंबू के 8वीं मंजिल के फ्लैट में थी. वह कॉलेज के एक प्रोजेक्ट के लिए एक शॉर्ट फिल्म बना रहे थे. वह खुद कॉम्प्लेक्स की एक और बिल्डिंग 'मैरीगोल्ड' की 11वीं मंजिल पर रहती थी, लेकिन उस रात वह लंबू के घर रुकी थी. रविवार की सुबह करीब 11 बजे सुरक्षा गार्ड ने लड़की का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी लंबू को दी. पुलिस के मुताबिक, तभी लंबू को गिरने की जानकारी हुई.


जांच में सामने आई ये बात


जांच के दौरान, पनवेल तालुका पुलिस को बालकनी के बाहरी हिस्से में बेडशीट की अस्थायी रस्सी बंधी हुई मिली. आगे जांच करने पर, उन्हें पता चला कि लड़की के अन्य सहपाठी सातवीं मंजिल पर रहते थे, जो उस समय बाहर थे. शनिवार को जब लंबू और अन्य दोस्त आठवीं मंजिल के फ्लैट में शूटिंग में व्यस्त थे, तो लड़की ने सातवीं मंजिल की बालकनी में चादर की रस्सी से घुसकर स्टंट करने की कोशिश की थी.


पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ने दी ये जानकारी


पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जगदीश शेलकर ने इस घटना को लेकर कहा, “हम मानते हैं कि वह शायद रविवार की सुबह भी उसी स्टंट का प्रयास कर रही थी और पकड़ खो जाने के बाद वह गिर गई. प्रथम दृष्टया कोई फाउल प्ले नहीं है और कोई सुसाइड नोट नहीं है. जांच जारी है लेकिन अब तक, हमने एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, ” बता दें कि निरीश कोट्टायम के एक व्यापारी नीरीश थॉमस की बेटी थी. केरल में उसका 17 साल का भाई और छह साल की बहन है. 


ये भी पढ़ें-


Mumbai: मुंबई के 27 फीसदी लोग डायबिटीज के शिकार, रिपोर्ट में खुलासा, क्या नगर पालिका कोई कदम उठाएगी?