Water Supply Cut In Panvel: नवी मुंबई में न्यू पनवेल, कलंबोली, कलुंद्रे और करंजदे नोद में 18 जनवरी से 19 जनवरी तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. दरअसल, मेंटनैंस वर्क की वजह से पानी सप्लाई बाधित रहेगी. क्योंकि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) वाटर सप्लाई को लेकर मेंटनैंस का काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक,  वाटर सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए दो दिन का समय लगेगा. जिसके बजह से नवी मुंबई के इन इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं की जा सकेगी. 


जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी है. इस खबर के बाद नवी मुंबई के न्यू पनवेल और भी  इलाकों में जहां पानी की सप्लाी बाधित रहेगी, वहां के लोग परेशान हो गए. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने बताया कि जल उपचार संयंत्र में रखरखाव का काम किया जाएगा और इसके साथ ही अन्य काम भी किया जाएगा जिससे वाटर सप्लाई में  कोई बाधा न आए.


Masterchef India: मास्टरशेफ इंडिया 2023 की इस कंटेस्टेंट ने पैशन को बनाया प्रोफेशन, लोगों के बीच खूब हो रही चर्चा


वाटर फीडर मेन में रिसाव को किया जाएगा मरम्मत


रिपोर्ट के मुताबिक, मरम्मत कार्य के कारण कम से कम चार नोडों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. मुंबई के भोकरपाड़ा में वाटर सप्लाई के मशीनरी को ठीक किया जाएगा. मशीनरी की मरम्मत किया जाएगा. बताया गया कि वाटर सप्लाई के फीडर मेन में रिसाव को भी ठीक किया जाएगा. पानी रिसाव के कारण पानी सही से सप्लाई नहीं हो पा रही थी. एमजेपी के तरफ से  इन दो दिनों में मुंबई के न्यू पनवेल के इलाकों में मरम्मत का काम किया जाएगा. ताकि वाटर सप्लाी को सही किया जा सके. जीवन प्राधिकरण के मरम्मत कार्यों  के दौरान न्यू पनवेल, कलंबोली, कलुंद्रे और करंजदे वोड्स में बुधवार 9 बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी.


कम दबाव के साथ पानी सप्लाई किया जाएगा


हालांकि, 19 जनवरी, 2023 को कम दबाव से पानी की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी. नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी का कम उपयोग करें.  तलोजा में 13 जनवरी को जलापूर्ति काट दी गई थी. यहां तलोजा नोड में पानी की आपूर्ति नहीं थी क्योंकि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने 13 जनवरी, शुक्रवार को जंभूल जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) और फीडर मेनलाइन में मरम्मत का काम किया था.