NCP Leader Nawab Malik: एनसीपी नेता नवाब मलिक इन दिनों ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में है. उन्हें धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. नवाब मलिक के पॉलिटिकल करियर पर नजर डाले तो उसकी शुरुआत 1984 से हुई थी. तब उन्होंने 84 का लोकसभा चुनाव उत्तर पूर्व मुंबई सीट पर लड़ा था. हालांकि तब उन्हें मात्र 2620 वोट ही मिले थे. तब कांग्रेस के गुरुदास कामत ने बीजेपी के प्रमोद महाजन को करीब 95 हजार वोटों से हराया था.
जब नवाब मलिक ने पहला चुनाव लड़ा तब वे केवल 25 साल के थे. 21 साल की उम्र में ही उनकी शादी मजहबीन से शादी हो गई थी. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद की घटना के बाद वे मुंबई में सक्रिय रहे. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. नेहरू नगर क्षेत्र से उन्होंने 1995 का विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा. हालांकि ये चुनाव वो शिवसेना उम्मीदवार से हार गए लेकिन वे दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि अगले ही साल चुनाव आयोग ने नेहरू नगर क्षेत्र का चुनाव रद्द कर दिया. एक साल बाद ही उपचुनाव हुआ और इस बार नवाब साहब साढ़े छह हजार वोटों से चुनाव जीत गए.
नवाब मलिक ने थामा था एनसीपी का दामन
1999 में वे दोबारा विधायक बने. तब राज्य में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार को सपा के दो विधायकों का समर्थन मिला. इस दौरान नवाब मलिक को आवास राज्य मंत्री बनाया गया. 2004 में नवाब मलिक ने सपा का दामन छोड़कर शरद पवार की एनसीपी में एंट्री किए थे. नवाब मलिक ने 2004 के विधायक चुनाव में नेहरू नगर सीट पर एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत की हैट्रिक लगाई. 2009 में नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और लगातार चौथी बार विधायक बने.
नवाब मलिक 2014 में फिर से अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार वह चुनाव मामूली वोटों से हार गए. शिवसेना ने उनके बहुत ही मामूली वोटों से हरा दिया था. नवाब मलिक 2019 में फिर से अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़े और पांचवी बार विधायक बने. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन की सरकार होने पर नवाब मलिक को एनसीपी कोटे से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया गया. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन की सरकार ने नवाब मलिक को मंत्री बनाया. नवाब मलिक को 2020 में एनसीपी पार्टी मुंबई का अध्यक्ष भी बनाया गया.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: शॉर्ट फिल्म के लिए खतरनाक स्टंट करना 20 साल की लड़की को पड़ा भारी, आठवीं मंजिल से गिरकर मौत