NCP on Bullet Train Project News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना को दी गई मंजूरी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य से जुड़े मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिंदे ने परियोजना में तेजी लाने के लिए सभी मंजूरी दे दीं, जिसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की पिछली महा विकास आघाड़ी के नेतृत्व वाली सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था.


महेश तापसे ने क्या कहा?


एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे की अवैध सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना को मंजूरी देने में तेजी दिखाई है.’’ उन्होंने कहा कि शिंदे ठाणे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राज्य का सबसे अधिक शहरीकृत जिला है, जहां सबसे अधिक नगर निगम हैं. तापसे ने कहा, ‘‘शिंदे को पड़ोसी राज्य गुजरात के सामने झुकने के बजाय राज्य और ठाणे जिले से संबंधित मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि शहरी समस्याओं का समाधान किया जा सके.’’


1,10,000 करोड़ रुपये है बुलेट ट्रेन परियोजना की लागत


मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत 1,10,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) द्वारा वित्त पोषित किए जा रहे हैं. परियोजना के लिए महाराष्ट्र में आवश्यक 70 प्रतिशत से अधिक भूमि ठाणे और पालघर जिलों में अधिगृहित कर ली गई है.


यह भी पढ़ें-


बड़ी राहत: अच्छी बारिश के बाद मुंबई के सात तालाबों में इकट्ठा हुआ पानी, पिछले महीने हुई थी किल्लत


Drugs News: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन दिनों के भीतर 148 किलो ड्रग्स बरामद