Mumbai: मुंबई में डोंगरी लॉज में नेपाल की महिला ने की आत्महत्या, बंद कमरे में लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
Mumbai News: जांच के दौरान अधिकारियों को उसके नाम के बारे में पता चला. यह भी पता चला कि वह नेपाल की रहने वाली थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शबाना इरशाद शेख ने इस बारे में जानकारी दी.
![Mumbai: मुंबई में डोंगरी लॉज में नेपाल की महिला ने की आत्महत्या, बंद कमरे में लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप Nepal Woman Suicide in Mumbai dongari lodge mumbai police is investigating Mumbai: मुंबई में डोंगरी लॉज में नेपाल की महिला ने की आत्महत्या, बंद कमरे में लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/81995718eb0cf4094b58ba129908a0e11675911925102208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nepal Woman Suicide in Mumbai: नेपाल (Nepal) की 34 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार देर रात मुंबई (Mumbai) के डोंगरी (Dongari) में एक लॉज में आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस (Mumbai Police) ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि महिला कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में मुंबई आई थी. रिष्ठ पुलिस निरीक्षक शबाना इरशाद शेख ने कहा, 'हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी पहचान का पता चलता है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
महिला की हुई पहचान
महिला की पहचान फुलमाया राम बहादुर कामी के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8.50 बजे डोंगरी थाने को गफूर पैलेस लॉज से फोन आया. एक अधिकारी ने कहा, 'सूचना देने वाले ने हमें बताया कि एक महिला ने अपने लॉज में एक कमरे के अंदर खुद को बंद कर लिया था और एक घंटे से अधिक समय तक वह वहां बंद रही.' एक टीम को मौके पर भेजा गया. कारपेंटर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस अधिकारियों ने कामी को वहां बेहोश पाया और उसे पास के अस्पताल ले गए. जहां इलाज से पहले उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कही ये बात
जांच के दौरान अधिकारियों को उसके नाम के बारे में पता चला. यह भी पता चला कि वह नेपाल की रहने वाली थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शबाना इरशाद शेख ने कहा, 'हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी पहचान का पता चलता है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है और वे मुंबई पहुंच रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)