Nita Ambani Driver Salary: मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और पूरा अंबानी परिवार अपनी रॉयल और लक्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है. नीता अंबानी के कार कलेक्शन से तो यही पता लगता है कि उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार के पास 500 गाड़ियां हैं. अंबानी परिवार के कार ड्राइवर्स को काफी कड़ी ट्रेनिंग का सामना करना पड़ता है. इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही उन्हें अंबानी परिवार कि किसी कार को ड्राइव करने का मौका मिलता है. ऐसे में लोग अक्सर सोचते हैं कि जब अंबानी परिवार देश का सबसे धनी परिवार है तो उसमे काम करने वाले स्टाफ की सैलरी कितनी होगी. आइए, आपको बताते हैं अंबानी परिवार के घर में काम करने वाले स्टाफ कितनी कमाई करते हैं. 


विदेशों में पढ़ते हैं स्टाफ के बच्चे 


अंबानी परिवार के घर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी लाखों में है. इन स्टाफ को सैलरी के अलावा रहने और खाने की व्यवस्था भी दी जाती है. साथ ही इन्हे इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी के ड्राइवर को हर माह 2 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इसका सीधा मतलब हुआ कि ड्राइवर को सालाना 24 लाख रुपये मिलते हैं. जानकर शायद आपको हैरानी हो कि इनमें से कुछ स्टाफ के बच्चे तो विदेशों में पढ़ते हैं.लेकिन अंबानी परिवार के स्टाफ में शामिल होना इतना आसान नहीं है. इनके घर में काम करने के लिए आपको कंपनी से आयोजित कि गयी टेस्ट को पास करना होता है. ड्राइवर को सिलेक्ट करते समय ये भी देखा जाता है कि संबंधित ड्राइवर रास्ते में किस तरह से आने वाली परेशानी को हैंडल करता है.


दिन की शुरुआत होती है लाखों के चाय से 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी की चाय की कीमत लाखों में है. नीता अंबानी के एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने इटरव्यू में कहा था कि वो जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं. बता दें कि नोरिटेक क्रॉकरी सोने से जड़ा होता है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. यानी एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये.


अंबानी परिवार के पास है जेड प्लस सिक्योरिटी


नीता अंबानी अक्सर अपने महंगे शौक की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनकी ज्वैलरी, उनके हैंडबैग्स से लेकर ड्रेस और फुटवियर सभी की कीमत लाखों में होती है. अरबों की मालकिन नीता अंबानी के स्टाफ की सैलरी भी लाखों में होती है. बता दें कि सरकार की ओर से अंबानी परिवार को जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. नीता अंबानी परिवार के साथ दुनिया के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में से एक एंटीलिया में रहती हैं. इस आलीशान घर में अंबानी परिवार की सेवा में 600 नौकर दिन-रात लगे रहते हैं.


यह भी पढ़ें :


Radhika Anant Ambani Romantic Photos: रोमांटिक हुए अनंत अंबानी, मंगेतर राधिका मर्चेंट को किस करते आए नजर, सामने आई तस्वीर