Nita Ambani Sister Mamta Dalal: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने साल 1984 में नीता अंबानी से शादी की थी. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल भारत के मुकेश अंबानी आज किसी पहचान मोहताज नहीं हैं. ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर नीता अंबानी अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं. नीता अंबानी को बचपन से ही क्लासिकल डांस शौक रहा. नीता अंबानी की मां उन्हें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहती थीं. उनकी उच्च शिक्षा मुंबई के प्रसिद्ध नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से हुई है. नीता अंबानी काफी लाइमलाइट में रहती हैं. ऐसे में उनकी एक बहन भी हैं.
नीता अंबानी को सभी लोग जानते हैं लेकिन उनकी बहन ममता दलाल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. ममता दलाल पेशे से एक टीचर हैं. जानकारी के मुताबिक ममता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का मैनेजमेंट संभालती हैं. बता दें कि उनकी बहन नीता अंबानी इस स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं. ममता दलाल देश के कई बड़े सेलिब्रिटी के बच्चों को पढ़ा चुकी हैं. ऐसे में उनको सेलिब्रिटे के बच्चों की टीचर के तौर पर भी जाना जाता है. एक इंटरव्यू में नीता अंबानी की बहन ममता दलाल ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान और सचिन तेंडुलकर के बच्चों को पढ़ाया है. आगे कहा था कि मेरे लिए सभी बच्चे एक समान हैं. उन्होंने कहा था कि मैं सिर्फ पढ़ाती ही नहीं हूं बल्कि वर्कशॉप और फिजिकल एक्टिविटीज भी करती हूं.
मीडिया से दूर रहती हैं ममता दलाल
जानकारी के मुताबिक नीता अंबानी और उनकी बहन ममता दलाल को पढ़ाने का शौक रहा है. बता दें कि दोनों बहने पेशेवर तौर पर टीचर रही हैं. नीता अंबानी शादी के कई सालों तक टीचिंग की थी. बता दें कि उनके दादा फ्रेंच के प्रोफेसर थे. उनके घर में पढ़ाई का माहौल था. जिसके वजह से उनका भी शौक पढ़ाने में लगता था. बता दें कि नीता अंबानी 11 बहनों के बीच पली-बढ़ीं हैं. नीता अंबानी और ममता दलाल का बचपन पूरी तरह से भारतीय संस्कारों में बीता है. दोनों बहनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. नीता अंबानी की बहन ममता मीडिया से काफी दूर रहती हैं. उनका लाइमलाइट बिल्कुल पसंद नहीं है. ईशा अंबानी की शादी में ममता दलाल को देखा गया था. ममता दलाल पेशे से एक टीचर हैं और वह आज भी बच्चों को पढ़ाती हैं.