NITIE Mumbai to become IIM: मुंबई के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग’ (एनआईटीआईई) का नाम बदलकर ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ (आईआईएम) करने संबंधी विधेयक सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में केन्द्र के विधायी एजेंडे में शामिल है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2022 में ‘‘आईआईएम अधिनियम 2017 में एनआईटीआईई, मुंबई को शामिल करना और इसका नाम बदलकर आईआईएम, मुंबई करना शामिल है.


युवाओं को शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है NITIE Mumbai


यह विधेयक संसद के सत्र में पेश होने वाले उन 24 नए विधेयकों में शामिल है, जिनपर ‘‘विचार करके पारित किया जाना है. यह संस्थान औद्योगिक इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग प्रबंधन और प्रबंधन विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं को शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है, इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने इस साल जनवरी में एक समिति का गठन किया था, जिसे एनआईटीआईई, मुंबई को आईआईएम अधिनियम 2017 के तहत लाने की संभावनाओं पर विचार करना था.


एनआईटीआईई मुंबई है नोडल हब


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान इस विशेषज्ञ समिति के प्रमुख थे. उल्लेखनीय है कि एनआईटीआईई मुंबई लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में क्षमता निर्माण के लिए नोडल हब है.


बता दें कि इस साल जून में पीएम गति शक्ति योजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में आयोजित कार्यशाला में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और सीएफटीआईएस के कई प्रतिष्ठित निदेशकों ने भाग लिया था.


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: मुंबई पुलिस कमिश्नर बोले- आतंकवाद और साइबर अपराध मुख्य चुनौती, कर रहे हैं कड़ी मेहनत


मुंबई-अलीबाग का सफर होगा और भी सुपरफास्ट, जल्द लॉन्च होगा एशिया का पहला हाई-स्पीड क्रूज