Omicron Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12वीं जीनोम अनुक्रमण श्रृंखला के दौरान 279 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 278 नमूने सार्स-कोव-2 वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप और एक नमूना डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाया गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ओर से संचालित कस्तूरबा अस्पताल की जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला में 12वीं श्रृंखला के अनुक्रमण में 279 कोविड​​-19 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 202 नमूने मुंबई से एकत्र किए गए थे और शेष नमूने शहर से बाहर के थे.


एक नमूना डेल्टा स्वरूप से संक्रमित मिला


नगर निकाय ने बताया कि मुंबई के 202 नमूनों में से 201 (99.5 फीसदी) नमूने ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए और एक नमूना डेल्टा स्वरूप से संक्रमित मिला. बीएमसी के मुताबिक, 202 रोगियों में से 24 (12 फीसदी) 20 साल तक के आयु वर्ग, 88 (44 फीसदी) 21 से 40 साल के आयु वर्ग, 52 रोगी (26 फीसदी) 41 से 60 साल के आयु वर्ग, 32 रोगी (13 फीसदी) 61 से 80 साल के आयु वर्ग के और केवल पांच रोगी (दो फीसदी) 80 साल से ऊपर थे.


20 साल की उम्र के सभी 24 मरीजों में मिला ओमिक्रोन


बीएमसी ने बताया कि 20 साल तक के आयु वर्ग के सभी 24 मरीजों के नमूने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए, लेकिन उनमें से किसी में भी बीमारी का कोई गंभीर लक्षण नहीं था. नगर निकाय के मुताबिक, इन 202 रोगियों में से दो ने कोविड​​-19 टीके की केवल पहली खुराक ली थी, जबकि 129 रोगियों ने दोनों खुराक हासिल कर रखी थी, जिनमें से नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और केवल एक को आईसीयू में रखने की नौबत आई थी.


202 मरीजों में से 71 ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन


बीएमसी ने कहा कि 202 मरीजों में से 71 ने कोविड-19 वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाई थी. उनमें से नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन केवल दो को ही आईसीयू में रखना पड़ा. इनमें से एक की मौत हो गई. 14 मई से 24 मई के बीच ओमिक्रोन से संक्रमित मिले 201 मरीजों में से तीन मरीज बीए.4 और एक मरीज बीए.5 उपस्वरूप से संक्रमित थे.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1885 नए मामले, मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस मिला


Mumbai News: मॉनसून के आते ही तलोजा जेल के कैदियों को सताने लगा डेंगू-मलेरिया का खौफ, कोर्ट से की ये मांग