Watch: थिएटर्स हाउसफुल, पठान के गानों पर जमकर झूमे फैंस, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Pathaan Movie Release: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें शाहरुख खान के फैंस थिएटर्स में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.
Paathaan Release in Mumbai: मुंबई सहित देशभर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) देखने के लिए लोग बेताब हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. फिल्म के रिलीज के दिन लोग गाजे बाजे के साथ पहुंचे थे. वहीं, सोशल मीडिया (Social Media Video) पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें शाहरुख खान के फैंस थिएटर्स में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शाहरुख खान के फैंस जमकर झूमते नजर आ रहे हैं. थिएटर हाउसफुल है और लोगों के पास बैठने तक की जगह नहीं है. ऐसे शायद ही कभी हुआ हो जब थिएटर में लोगों की इतनी भीड़ देखने को मिले. फिल्म शुरू होते ही लोग जश्न मनाने लगे और हर कोई इस फिल्म का जमकर लुत्फ़ उठाता दिखा. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है. बता दें कि पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इन चार दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई कर लगी है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
लोगों का ऐसा था रिएक्शन
इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने दिखा, 'थिएटर्स में ऐसी भीड़ पहले कभी नहीं देखी.' एक और यूजर ने लिखा, 'भाई जान का जलवा है.' वहीं, एक यूजर ने कहा कि शाहरुख खान की यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. बता दें कि इस फिल्म के गाने को लेकर काफी विवाद हुआ था और रिलीज के दिन कई जगह पोस्टर्स भी फाड़े गए थे और थिएटर्स को बंद कर दिया गया था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें-