Pawan Hans Chopper News: 9 लोगों को ले जा रहे ONGC के हेलिकॉप्टर की अरब सागर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
Mumbai Latest News Update: पवन हंस के नए हेलीकॉप्टर की मंगलवार को अरब सागर में आपात लैंडिंग करायी गई. ओएनजीसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है.
Pawan Hans Latest News: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का एक हेलीकॉप्टर मुंबई के पास समुद्र में गिर जाने के बाद भारतीय नौसेना और तटरक्षक ने मंगलवार को संयुक्त बचाव अभियान चलाया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत नौ लोग सवार थे और यह अरब सागर में कंपनी के रिग पर उतरते समय गिर गया. अधिकारी के अनुसार अब तक नौ में से छह लोगों को बचा लिया गया है.
लोगों के सुरक्षित निकलने के लिए लाइफ राफ्ट समुद्र में गिराए
नौसेना ने मुंबई से 60 नॉटिकल मील दूर ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों और चालक दल को बचाने के लिए सीकिंग और एएलएच हेलीकॉप्टरों और भारतीय नौसेना के जहाज तेग को लगाया. तटरक्षक ने भी एक जहाज को इस काम के लिए लगाया, वहीं मुंबई से भी एक जहाज मंगाया गया और उसे बचाव अभियान के लिए भेजा गया. अधिकारी के अनुसार तटरक्षक के विमान ने लोगों के सुरक्षित निकलने के लिए लाइफ राफ्ट भी समुद्र में गिराये और समुद्र बचाव समन्वय केंद्र (मुंबई) ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेट को सक्रिय किया.
ONGC chopper carrying 9 makes emergency landing in Arabian Sea, 6 rescued
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2022
Read @ANI Story: https://t.co/nBvTaHWb4S#ongc #helicopter #EmergencyLanding pic.twitter.com/bUBzbl2oZB
50 नॉटिकल मील दूर स्थित रिग पर उतरने की कोशिश कर रहा था हेलीकॉप्टर
ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर मुंबई के तट से करीब 50 नॉटिकल मील दूर स्थित रिग पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी हादसा हुआ. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर रिग पर उतरने के स्थान से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर समुद्र में गिर गया. उन्होंने कहा कि घटना किन परस्थितियों में घटी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. अन्य विवरण का इंतजार है. अरब सागर में ओएनजीसी के अनेक रिग हैं.
यह भी पढ़ें-