Petrol Diesel Price in Mumbai Today 5 July: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. वहीं देश के बाजारों में 5 जुलाई, मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमत जारी हो गई है. हालांकि वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में आज भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यानी कीमतें स्थिर हैं. गौरतलब है कि 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं मुंबई (Mumbai) महानगर में भी पेट्रोल-डीजल के मंगलवार के रेट जारी हो गए हैं. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में 5 जुलाई को तेल की कीमत में कितनी बदलाव हुआ है? 


मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है लेटेस्ट कीमत ?
मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल की मंगलवार, 5 जुलाई की कीमत जारी हो गई है. हालांकि आज भी तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वैसे 21 मई के बाद से शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है यानी ना तो कई कटौरी की गई है ना ही कोई बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट इस प्रकार हैं.


मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की ताजा कीमत- 111.35 रुपये


मुंबई में 1 लीटर डीजल की ताजा कीमत- 97.28 रुपये


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में हैं)


पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स इस तरह करें चेक


बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


 ये भी पढ़ें


Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में 43 फीसदी की गिरावट, जानिए शहर की ताजा स्थिति क्या है


Mumbai Rains News: मुंबई में इस हफ्ते होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा अपडेट