Mumbai Metro News: मुंबई मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार 19 जनवरी को मुंबई मेट्रो के घाटकोपर-वर्सोवा रुट की सेवा बंद रहेगी और वो भी बिलकुल शाम के वक्त यानी पीक आवर में यह मेट्रो नहीं चलेगी. शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकिन शाम 7 बजकर 30 मिनट तक घाटकोपर मेट्रो बंद रहेगी. इस दौरान ऑफिस से घर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मेट्रो प्रशासन की ओर ऑपरेशनल और प्रशासकीय कारणों की वजह से मेट्रो बंद करने का फैसला लिया गया है.


मेट्रो प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान सफर करने वाले यात्री पहले से विकल्प तैयार कर लें. बता दें कि कल यानि 19 जनवरी को पीएम मोदी मुंबई पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने वाले हैं. वहीं, पीएम मोदी मुंबई में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, एक सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. मुंबई मेट्रो 2 ए का रुट 18.5 किलोमीटर लंबा है. दहिसर पश्चिम से डीएन नगर तक मेट्रो 2 ए का रुट है. इस रुट में दहिसर पूर्व, कांदरपाड़ा, मंडपेश्वर, एकसर, बोरिवली (पश्चिम), शिंपोली, कांदिवली (पश्चिम), धनुकरवाड़ी, वलणई, मालाड पश्चिम, लोअर मालाड, पहाड़ी गोरेगांव, गोरेगांव पश्चिम, ओशिवरा, लोअर ओशिवरा और डीएन नगर जैसे स्टेशन आने वाले हैं. 


मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट


पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के मद्देनजर, 19 जनवरी को बीकेसी पुलिस स्टेशन, अंधेरी पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन, जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कोई ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल माइक्रोलाइट विमान उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं है. ये आदेश 19 जनवरी दोपहर से लेकर 12:01 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा. मुंबई पुलिस इसकी जानकारी दी है.



दूसरे चरण में होगा इन मेट्रो रूट का उद्घाटन 


मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, दहिसर पूर्व, ओवरीपाड़ा, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, देवीपाड़ा, मागाठाणे, पोइसर, आकुर्ली, कुरार, दिंडोशी, आरे, गाेरेगांव पूर्व (महानंद डेयरी), जोगेश्वरी पूर्व (जेवीएलआर जंक्शन), शंकरवाडी, गुंदवली (अंधेरी ईस्ट) स्टेशन आएंगे. पहले चरण के तहत दहिसर पूर्व से आरे के दरम्यान मेट्रो शुरू है. इन मेट्रो 7 में कुल 14 स्टेशन रहेंगे.  वहीं, अब दूसरे चरण का उद्घाटन होने जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Romantic Places: पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं? मुंबई के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेज की लिस्ट देखें