PM Modi Mumbai Visit Schedule: आज 19 जनवरी को पीएम मोदी (PM Modi) मुंबई (Mumbai) में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने जा  रहे हैं. पीएम मोदी आज मुंबई में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, एक सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. मुंबई मेट्रो 2 ए का रुट 18.5 किलोमीटर लंबा है. दहिसर पश्चिम से डीएन नगर तक मेट्रो 2 ए का रुट है. इस रुट में दहिसर पूर्व, कांदरपाड़ा, मंडपेश्वर, एकसर, बोरिवली (पश्चिम), शिंपोली, कांदिवली (पश्चिम), धनुकरवाड़ी, वलणई, मालाड पश्चिम, लोअर मालाड, पहाड़ी गोरेगांव, गोरेगांव पश्चिम, ओशिवरा, लोअर ओशिवरा और डीएन नगर जैसे स्टेशन आने वाले हैं. दोनों लाइनों की कीमत करीब 12,600 करोड़ रुपये है. यह मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ई-दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ती है और लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. 


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखेंगे. छह लेन की यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है. इसे बनाने में करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. सूरत- चेन्नई एक्सप्रेसवे छह राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री महाराष्ट्र पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


जानें- क्या होगा पूरा शेड्यूल


पीएमओ ने कहा कि शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री मुंबई में कई विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और इसके बाद करीब 6:30 बजे वह मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे. दहिसर ई और डीएन नगर (पीली लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2 ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई - दहिसर ई (लाल लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. इन लाइनों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने 2015 में रखी थी. प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) भी लॉन्च करेंगे.


मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट


पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के मद्देनजर, 19 जनवरी को बीकेसी पुलिस स्टेशन, अंधेरी पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन, जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कोई ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल माइक्रोलाइट विमान उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं है. ये आदेश 19 जनवरी दोपहर से लेकर 12:01 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा. मुंबई पुलिस इसकी जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Mumbai Visit: मुंबई मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! आज इतने बजे बंद रहेगी घाटकोपर मेट्रो