दिल्ली के बाद अब मुंबई में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर कार्रवाई, मकान मालिकों को भी दी हिदायत
Mumbai News: मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पुलिस रडार पर आ गए हैं. पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त चेतावनी देने के साथ अब तक की हुई कार्रवाई का ब्योरा साझा किया है.
Maharashtra News: दिल्ली के बाद मुंबई में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पुलिस ने मुंबई में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 195 मामले दर्ज कर कुल 278 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. 50 बांग्लादेशी प्रवासियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर डिपोर्ट कर दिया गया है.
सत्यनारायण चौधरी ने आगे बताया कि पिछले तीन सप्ताह में 50 बांग्लादेशी नागरिकों की मुंबई के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तारी हुई. बांग्लादेशी नागरिक मुंबई में मकान किराए पर लेकर रहते हैं. ऐसे में मकान मालिकों को भी विशेष हिदायत दी गई है. मकान किराया पर देने से पहले पुलिस को किराएदारों की जानकारी जरुर दें. पुलिस का सहयोग नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की भी सत्यनारायण चौधरी ने चेतावनी दी. रविवार की रात घाटकोपर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया.
अब मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई
आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख, आलम अलाउद्दीन शेख और रसाल अकबर शेख के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी पनवेल में रहते थे. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भारत की सीमा में एंट्री अवैध रूप से की थी.
गौरतलब है कि दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ का मुद्दा गर्म है. अवैध रूप से रहे अप्रवासियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी हो रही है. अब मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त तेवर अपना लिया है. पुलिस की कार्रवाई से बांग्लादेशी अप्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Palghar: अस्पताल में नहीं मिली ICU, बच्चे के जन्म के बाद इलाज के लिए जा रही महिला की रास्ते में मौत