Raj Thackeray Family: जानिए- महाराष्ट्र के फायरब्रांड नेता राज ठाकरे के परिवार में कौन-कौन है?
Raj Thackeray Biography: 14 जून 1968 को महाराष्ट्र में राज ठाकरे का जन्म हुआ था.राज ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बाल ठाकरे के छोटे भाई श्रीकांत ठाकरे के बेटे हैं.
Raj Thackeray Family: राजनेता और बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के भतीजे राज ठाकरे (Raj Thackeray) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस खासियत की वजह से राज ठाकरे को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर भी बयान दिया, जिसके बाद वे चर्चा में आए थे. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में उनके इस बयान को लेकर हलचल पैदा हो गई थी. इन सब विवादों के बीच आज हम उनके जीवन के बारे में बात करेंगे. राज ठाकरे ने किस तरह राजनीति में कदम रखा और उनके परिवार में कौन कौन हैं, इसके बारे में जानते हैं.
14 जून 1968 को महाराष्ट्र में हुआ था जन्म
14 जून 1968 को महाराष्ट्र में राज ठाकरे का जन्म हुआ था. उनके पिता श्रीकांत ठाकरे (Shrikant Thackeray) संगीतकार थे लेकिन वो उर्दू भाषा भी बहुत अच्छे से जानते थे. उनकी मां का नाम कुंड़ा ठाकरे (Kunda Thackeray) था. राज ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बाल ठाकरे के छोटे भाई श्रीकांत ठाकरे के बेटे हैं. वहीं उनकी मां बाल ठाकरे की पत्नी की छोटी बहन थी. बचपन में राज ठाकरे को संगीत से बहुत प्रेम था. वे अपने पिताजी के साथ संगीत की शिक्षा प्राप्त किया करते थे.
जानें- परिवार में अब कौन कौन है?
माता पिता के बाद अब राज ठाकरे के परिवार में अब उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. राज ठाकरे की पत्नी का नाम शर्मिला ठाकरे (Sharmila Thackeray) है. शर्मिला ठाकरे मराठी सिनेमा के फोटोग्राफर और निर्माता-निर्देशक मोहन वाघ (Mohan Bagh) की बेटी हैं. राज और शर्मिला ठाकरे की दो संतान हैं, जिनका नाम अमित ठाकरे (Amit Thackeray) और उर्वशी ठाकरे (Urvashi Thackeray) है. अमित ठाकरे भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के सदस्य हैं और राजनीति में सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें-
साल 2006 में पारिवारिक मनमुटाव के चलते उन्होंने खुद को शिवसेना (Shiv Sena) से अलग कर लिया था. इसके बाद उन्होंने खुद की नई पार्टी ‘मनसे’ की स्थापना की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा उन्हें दरकिनार कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद की पार्टी बना ली थी. उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena Foundation Date) नाम से पार्टी की शुरुआत मार्च 2006 में की गयी थी.
ये भी पढ़ें-