Raksha Bandhan Special: जिस डेटिंग ऐप पर लोग बनाते हैं गर्लफ्रेंड, उस पर शख्स ने राखी बंधवाने के लिए ढूंढी बहन, पढिए- दिलचस्प खबर
जिस डेटिंग ऐप पर लोग गर्लफ्रेंड बनाते हैं उसका इस्तेमाल मुंबई के एक शख्स ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहनें सर्च करने में किया है और उसे दो बहनें मिल भी गई हैं.
![Raksha Bandhan Special: जिस डेटिंग ऐप पर लोग बनाते हैं गर्लफ्रेंड, उस पर शख्स ने राखी बंधवाने के लिए ढूंढी बहन, पढिए- दिलचस्प खबर Raksha Bandhan 2022 Special Mumbai Man Find Sister On Tinder Dating App Raksha Bandhan Special: जिस डेटिंग ऐप पर लोग बनाते हैं गर्लफ्रेंड, उस पर शख्स ने राखी बंधवाने के लिए ढूंढी बहन, पढिए- दिलचस्प खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/2705a3282ca30c9f432cd5b205a37a691660114992767122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. कई लोग अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं लेकिन कई ऐसे भी है जिनकी बहनें न होने की वजह से वे ये त्योहार नहीं मना पाते हैं और दूसरों की कलाई पर राखी बंधी देखकर उदास हो जाते हैं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया ने सबकुछ आसान कर दिया है यहां तक कि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहनें भी तलाश कर रहे हैं. सुनकर चौंकना लाजमी हैं लेकिन मुंबई से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स की बहन नहीं थी तो उसने रक्षाबंधन का त्योहार बनाने के लिए गर्लफ्रेंड बनाने वाले डेटिंग ऐप टिंडर का ही सहारा ले लिया.
डेटिंग ऐप पर शख्स ने रक्षाबंधन के लिए बहनें खोजी
दरअसल शख्स ने रक्षाबंधन पर बहन की तलाश के लिए डेटिंग ऐप टिंडर पर अपना बायो ही बदल लिया. शख्स ने अपने बायो में लिखा कि उसे रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहन की तलाश है. फिर क्या था देखते ही देखते टिंडर यूजर पर शख्स को कई बहनें मिल गईं.
बहनें मिलने पर शख्स ने टिंडर को यूं किया धन्यवाद
वहीं शख्स ने रेडिट पर किए एक पोस्ट में टिंडर को धन्यावद भी किया है. उसने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ ‘टिंडर को धन्यवाद! अब मेरे पास एक नहीं बल्कि दो-दो बहनें हैं. इन दोनों बहनों से मुझे टिंडर ने मिलवाया.” डेटिंग ऐप पर बहन की तलाश करने वाले शख्स ने आगे लिखा है कि इस साल हम तीनों एक साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने वाले हैं और गिफ्ट देने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. शख्स ने आगे ये भी लिखा कि वह अपनी पूरी लाइफ रक्षाबंधन पर बहनें न होने की वजह से काफी अकेला महसूस किया करता था. सबकी कलाई पर राखी बंधी देखकर वह उदास हो जाता था लेकिन टिंडर ने उसे अब दो बहनें दे दी हैं.
डेटिंग ऐप पर घर भी तलाश रहे हैं लोग
गौरतलब है कि डेटिंग ऐप टिंडर पर बहनें ही नहीं लोग घर की तलाश भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक शख्स ने मुंबई में एक अपार्टमेंट की तलाश के लिए डेटिंग ऐप बम्बल का सहाया लिया था. केरल के शख्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)