Sakat Chauth 2023 Moon Time in Mumbai: सकट चौथ की पूजा शुरू, जानें- मुंबई शहर में कब निकलेगा सकट का चांद?
Sakat Chauth 2023 Moon Time in Mumbai: सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी, तिलकुट चतुर्थी और संकटा चौथ आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है.
Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: आज 10 जनवरी को सकट चौथ का है. आज के दिन लोग संतान की सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखते हैं. इस खास अवसर पर गणेश जी की पूजा की जाती है. वहीं, इस दिन गणपति बप्पा के पूजन के साथ ही चंद्रमा की भी पूजा होती है. रात्रि के समय चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य देते हैं और उनका पूजन करते हैं. इसके पारण करके सकट चौथ का व्रत पूरा किया जाता है. कृष्ण पक्ष में चंद्रमा का उदय देर से होता है.
मुंबई में रात 9 बजकर 13 मिनट पर दिखेगा सकट का चांद
आज सकट चौथ के दिन यानी मंगलवार 10 जनवरी को चंद्रोदय रात्रि 08:41 पर होगा. लेकिन अलग-अलग शहरों में चंद्रमा के उदित होने के समय में थोड़ा अंतर हो सकता है. आज सकट चौथ पर मुंबई शहर में 9.13 मिनट पर चंद्रोदय होगा. इसे संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, तिलकुट चौथ, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी, तिलकुट चतुर्थी और संकटा चौथ आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. सकट चौथ पर्व मानए जाने से जुड़ी पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां पार्वती ने गणेशजी को प्रकट किया था.
सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
सकट चौथ पर रात्रि में चंद्रोदय के बाद सबसे पहले रोली, चंदन, शहद, फूल, दूध और जल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि चंद्रमा को अर्घ्य देते समय जल के छीटें पैरे में न पड़े. अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलें.
चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही सकट चौथ का व्रत सफल और संपूर्ण माना जाता है. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है और संतान को दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है. ऐसे में चंद्रमा को अर्घ्य देने से मन में आ रही नकारात्मक विचार दूर होते हैं और कुंडली में भी चंद्र दोष दूर होता है.