Mumbai News: मुंबई के शिवभक्तों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आगरा के लाल किले के दीवान-ए-आम में मनाई जाएगी. कहा जाता है कि साढ़े तीन सौ साल से भी पहले आगरा के लाल किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को अपमानित किया गया था. औरंगजेब ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, वही, इस साल सभी शिव प्रेमियों को अपने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती किले के दीवान-ए-आम में मनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी शिव प्रेमियों से इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने की अपील की है. 


सीएम शिंदे ने कहा, 'आगरा में लाल किले पर शिव जयंती मनाई जा रही है. यह सभी के लिए गर्व की बात है. इसलिए मैं हमारे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री रेड्डी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के पुरातत्व विभाग को धन्यवाद देता हूं. बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.


सीएम शिंदे ने कही ये बड़ी बात


कहा जाता है कि आगरा के किले में शिव राय को अपमान सहना पड़ा, वहां शिव जयंती कभी नहीं मनाई गई. खुशी की बात यह है कि इस साल लाल किले के दीवान-ए-आम में मुंबई के लोगों को यह पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सीएम ने आगे कहा, 'इसलिए मैं सभी शिव प्रेमियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनने की अपील करता हूं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कहा है कि यह न केवल हमारे महाराष्ट्र के लिए बल्कि देश के सभी शिव प्रेमियों के लिए बहुत गर्व और गौरव की बात है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'वैलेंटाइन डे' पर लड़कियों से छेड़खानी पर झाड़ू से पिटाई, पैर पकड़कर मंगवाई माफी, वीडियो वायरल