Viral Video: शिवसेना MLA का महिला नेता को किस करते 'फर्जी' वीडियो वायरल, अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन
Mumbai: मुंबई में आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना MLA और महिला नेत्री के बीच का किसिंग वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
![Viral Video: शिवसेना MLA का महिला नेता को किस करते 'फर्जी' वीडियो वायरल, अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन shiv sena mla praksh surve kissing woman heetal Mhatra video viral mumbai police 2 people arrested in maharashtra Viral Video: शिवसेना MLA का महिला नेता को किस करते 'फर्जी' वीडियो वायरल, अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/35121213d3fa1032f3c96f328c62e06c1678693191829124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Sena MLA Kissing Viral Video: महाराष्ट्र के दहिसर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल मात्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हलांकि विधायक प्रकाश सुर्वे के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सुर्वे के छवि को खराब करने के लिए इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इंटरनेट पर अपलोड किया गया है.
बता दें कि इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही शनिवार की रात दहिसर थाने में आईपीसी की धारा 354, 509, 500, 34 और 67 एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही दो की गिरफ्तारी भी हुई है. जिसकी पहचान 26 वर्षीय मानस कुमार और 45 वर्षीय अशोक मिश्रा के रूप में हुई है.
मुंबई: शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का KISS करते शिवसेना MLA का वीडियो वायरल. हालांकि बताया जा रहा है कि ये वीडियो फर्जी है. pic.twitter.com/9cSVf8iI7y
— Viral Baba (@user189876) March 13, 2023
वीडियो में क्या दिख रहा है
वीडियो में दिख रहा है कि आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिला नेत्री शीतल मात्रे के साथ विधायक प्रकाश सुर्वे,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई लोग गाड़ी पर सवार है.58 सेकेंड के इस वीडियो में 11 वें सेकंड में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला नेत्री विधायक प्रकाश सुर्वे को किस करते नजर आ रही हैं. शनिवार की रात यह फेसबुक पर अपलोड किया गया. देखते ही देखते यह आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया.
मुंबई: शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का KISS करते शिवसेना MLA का वीडियो वायरल. हालांकि बताया जा रहा है कि ये वीडियो फर्जी है. pic.twitter.com/9cSVf8iI7y
— Viral Baba (@user189876) March 13, 2023
महिला मित्र शीतल मात्रे ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर शिवसेना प्रवक्ता शीतल मात्रे में जिम्मेदार लोगों पर निशाना साधा है. कहा है कि मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है.उन्होंने कहा कि अगर राजनीति में एक महिला के बारे में कुछ नहीं कहना है, तो उसके चरित्र का हनन करना एक समूह की संस्कृति है. म्हात्रे ने आगे सवाल पूछा कि मातोश्री नामक फेसबुक पेज से एक महिला के बारे में इस तरह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड करते समय, क्या उनको बाला साहेब के संस्कार याद नहीं रहे?
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई में सिग्नल तोड़कर भाग रहा था बाइक सवार, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ की मारपीट, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)