Sunita Krishnan Story: 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया रेप, आज हजारों लड़कियों की रोल मॉडल हैं सुनीता कृष्णन, पढ़ें स्टोरी
Motivational Story: इस समय सुनीता कृष्णन एनजीओ प्रज्जवला की मुख्य अधिकारी व सह- संस्थापक के तौर पर काम कर रही हैं. इस एनजीओ का मकसद यौन तस्करी की शिकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर काम करना है.
Sunita Krishnan Story: समाज सेविका सुनीता कृष्णन की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. एक समय आया जब सुनीता कृष्णन की लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. बेंगलुरु की रहने वाली सुनीता के साथ महज 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने रेप किया था. 15 साल की उम्र में सुनीता के साथ वो हुआ, जिसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप जाए. लेकिन उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी.
इस समय सुनीता कृष्णन एनजीओ प्रज्जवला की मुख्य अधिकारी व सह- संस्थापक के तौर पर काम कर रही हैं. इस एनजीओ का मकसद यौन तस्करी की शिकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा कर उनके पुनर्वास के लिए काम करना है, इस बारे में सुनीता कृष्णन बताती हैं कि इस काम करे दौरान उनपर 17 बार जानलेवा हमला हो चुका है. वहीं, सुनीता अब मौत से नहीं डरतीं और हर जरूरतमंद का साथ देती हैं. साल 2016 में उन्हें देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
सुनीता कृष्णन के साथ 8 लोगों ने की दरिंदगी
15 की उम्र में सुनीता कृष्णन नव साक्षरता अभियान चला रही थीं. उस दौरान सुनीता कृष्णन के साथ करीब 8 लोगों ने दरिंदगी के साथ रेप किया था. उन्हें एक महिला की दखलंदाजी पसंद नहीं थी. इतना ही नहीं इस दौरान सुनीता को बुरे तरह से पीटा भी गया था. हालांकि सुनीता ने हिम्मत नहीं हारी और परिस्थियों का डटकर मुकाबला किया. सुनीता को उस समय इतना मारा गया था कि उन्हें अब एक कान से सुनाई नहीं देता. लेकिन सुनीता ने अब अपने समाज कार्य को जारी रखा है. सुनीता कृष्णन ने खुद इन बातों का खुलासा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में किया था.