Mumbai Marathon 2023: दो साल बाद मुंबईकरों में फिर दिखा जोश, दिलों को जोड़ने वाले मुंबई मैराथन के बारे में जानें पूरा अपडेट
Mumbai Marathon Latest Updates: मुंबई मैराथन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. खास बात ये थी कि इस मैराथन में देश के कोने कोने से लोग पहुंचे थे.
Mumbai Marathon 2023: मुंबई मैराथन में को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. साल 2021 और 2022 में कोरोना महामारी के कारण मुंबई में मुंबई मैराथन का आयोजन नहीं किया जा सका था. वहीं, इस बार लोग खासे उत्साहित नजर आए. यह मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई. 55,000 से ज्यादा लोगों ने इस बार मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया.
लोगों में दिखा भारी उत्साह
मुंबई के लोगों में मैराथन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. हर तरफ लोग ढोल नगारे लेकर डांस करते और खुशी मनाते नजर आए. मुंबई मैराथन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. खास बात ये थी कि इस मैराथन में आम पब्लिक के साथ साथ देश के कोने कोने से लोग पहुंचे थे.
वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी इस मैराथन में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में राजदीप सरदेशाई, जावेद जाफरी, फेमस कवि गुलजार समेत कई बड़े सेलेब्स मौजूद रहे.
इथियोपिया के हायले लेमी और आंचलेम हेमानोट ने रविवार को यहां मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा 15,000 डॉलर का बोनस भी हासिल किया. ओलंपियन गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे.
साल 2017 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे. उनके बाद मान सिंह उनसे 17 सेकेंड पीछे रहे और फिर कालीदास हिरावे भारतीयों में तीसरे नंबर पर आये.
विश्व एथलेटिक्स गोल्ड स्तर की रोड रेस के 18वें चरण में 55,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें भारतीय महिलाओं में छवि यादव (2:50:35) ने मैराथन पदार्पण में शानदार जीत दर्ज की. लेमी ने पुरूष रेस में 2:07:32 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया. कीनिया के फिलेमोन रोनो (2:08:44) दूसरे और इथियोपिया के हेलू जेवडु (2:10:32) तीसरे स्थान पर रहे.
महिला वर्ग में पहली बार पोडियम पर रहने वाली खिलाड़ी 2:25:00 सेकेंड से कम का समय निकाल पायीं. हेमानोट ने 2:24:15 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया. उनके बाद तुसा (2:24:22) भी कीनिया की वैलेंटाइन किपकेटर के 2013 से चले आ रहे पिछले कोर्स रिकॉर्ड 2:24:33 सेकेंड से बेहतर करने में सफल रहीं.