Mumbai News: मुंबई के एक बड़े टैक्सी संघ ने शनिवार को कहा कि अधकिारियों के अनुरोध के बाद उसने एक अगस्त को प्रस्तावित अपनी एक दिवसीय प्रतीकात्मक हड़ताल टाल दी है. मुंबई टैक्सीमेन्स यूनियन ने एक बयान जारी कर कहा कि टारडियो आरटीओ के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुरोध के बाद यह फैसला किया गया है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) के सचिव भी हैं.
न्यूनतम किराया 35 रुपये करने की मांग कर रहा है संघ
यूनियन नेता ए एल क्वाड्रोस ने कहा कि टैक्सी संघ ने पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की मांग करते हुए हड़ताल करने का फैसला किया था, क्योंकि संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) का दाम बढ़कर 32 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जिससे चालकों को रोजाना 300 रुपये का नुकसान हो रहा है.
किराया बढ़ाने की मांग को लेकर जल्द होगी बैठक
क्वाड्रोस के मुताबिक, खटुआ समिति ने कहा था कि सीएनजी का दाम 25 फीसदी बढ़ने पर किराये में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन ‘सीएनजी की कीमत 35 फीसदी बढ़ गई है और सरकार किराये में संशोधन में देरी कर रही है.’ महाराष्ट्र सरकार ने किराये का फॉर्मूला तय करने के लिए खटुआ समिति बनाई थी. टारडियो आरटीओ ने अनुरोध किया था कि हड़ताल वापस ले ली जाए, क्योंकि एमएमआरटीए 40,000 टैक्सियों के लिए किराया वृद्धि की मांग पर निर्णय लेने के लिए जल्द बैठक करेगा.