Thane Corona Update: ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 176 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस की संख्या 700 के पार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि नए केसों की संख्या कम है. पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण के 2 सौ से कम मामले दर्ज किए गए हैं.
Thane Covid-19 Update: महाराष्ट्र के कई जिलों से अब भी कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं. यहां के ठाणे जिले में भी कोविड-19 के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ठाणे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 34 हजार 603 हो गई है. गौरतलब है कि राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
बीते 24 घंटे में कोरोना से ठाणे में नहीं हुई कोई मौत
वहीं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक फिलहाल जिले में सक्रमण के 768 मरीजो का इलाज चल रहा है. जबकि 7 लाख 2 हजार 439 लोग अब तक कोरोना संक्रमण को मात दे चुक हैं. अधिकारी ने ये भी बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. इसी के साथ ठाण में कोरोना से मृतकों की संख्या 11 हजार 929 बनी हुई है.
मुंबई में हुआ कोरोना विस्फोट
वहीं ठाणे से सटे मुंबई शहर की बात करे तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान शहर में एक मरीज की मौत भी हुई है. गौर करने वाली बात ये है कि मुंबई में 9 जुलाई के बाद इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को मुंबई में कोरोना के सिर्फ 329 केस दर्ज किए गए थे.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले आए
वहीं महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण के 1932 नये मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण के 1932 नये मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 लाख 52 हजार 103 हो गयी है जबकि सात लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1 लाख 48 हजार 117 पर पहुंच गयी है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बदले? यहां चेक करें ताजा रेट