Thane Crime News: कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में कार्यरत 56 वर्षीय एक सब-इंस्पेक्टर की वेतन वृद्धि रोकने पर रेलवे पुलिस बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर हत्या कर दी. कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्याण की कोलसेवाडी पुलिस ने गुरुवार 9 फरवरी को कांस्टेबल को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल ने उप-निरीक्षक की हत्या कर दी क्योंकि उसने पिछले दो वर्षों से उसकी वेतन वृद्धि रोक दी थी. कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने कहा, "आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल पंकज यादव (40) और पीड़ित आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग (56) के बीच दो साल पहले एक बड़ी लड़ाई हुई थी. तब से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है." इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बसवराज गर्ग वरिष्ठ ने पंकज यादव के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल किया और पंकज यादव के वेतन की कटौती में कामयाब रहे.
महेंद्र देशमुख ने कही ये बात
महेंद्र देशमुख ने कहा, "बसवराज गर्ग अनुशासनात्मक आधार पर पंकज यादव के वेतन को इस हद तक कम करने में कामयाब रहे कि उन्हें केवल सिर्फ मूल वेतन मिला. आरोपी कांस्टेबल पंकज यादव इस बात से बहुत परेशान था कि बहुत प्रयास करने के बाद भी उसका वेतन नहीं बढ़ रहा था. पंकज यादव को पता था कि यह बसवराज गर्ग की गलती थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बुधवार 8 फरवरी को रात लगभग 8:30 बजे कल्याण में आरपीएफ मुख्यालय में दोनों की लड़ाई हुई. गर्ग और यादव दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपी ने बसवराज गर्ग के सिर पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया. बसवराज गर्ग को कल्याण के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां गुरुवार 9 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया. पुलिस ने कहा, 'हमने आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल पंकज यादव को घटना के चार घंटे के भीतर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेन से गिरफ्तार कर लिया. हम उसे कड़ी सजा दिलाएंगे.'